के सुपौल में 50 से अधिक घरों में लगी आग, कई झुलसे, लाखों का नुकसान
alt="" width="600" height="400" />
थाना प्रभारी दीपक सिंह के एक्शन से हड़कंप
स्कार्पियो के अंदर 63 पेटी शराब जबकि क्वीड कार सं0-JH01CY-6106 के अन्दर 28 पेटी अंग्रेजी शराब मिला. कुल 91 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. शराब तस्तरी में शामिल दो शराब तस्करो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शराब तस्कर अब्दुल वहाब उम्र- करीब 32 वर्ष पिता- मो० सफीक अंसारी ग्राम- रामचक, थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग, अरुण कुमार सिंह पिता स्व जयप्रकाश सिंह सा- फुलवरिया थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. इधर चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह के कार्यों से बसरिया मुखिया मंजू देवी काफी खुश है. कार्य की सराहना करते हुए कहा कि चौपारण को एक युवा थाना प्रभारी मिला है, जो चौपारण में धमाल मचा दिया है. मंजू देवी ने थाना प्रभारी की प्रशंसा करते कहा कि वो लगातार अवैध कारोबार का कमर तोड़ने का काम कर रहे है. दीपक सिंह वही क्षेत्र में चौक चौराहों पर खूब चर्चा हो रही है. ज्ञात हो दीपक सिंह के आये हुए कुछ महीने हुए हैं. लगातार अवैध धंधो को समाप्त करने के प्रयास कर रहे हैं. छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी पुअनि सह थाना प्रभारी चौपारण दीपक कुमार सिंह, पुअनि बिन्देश्वर महतो, पुअनि निलेश रंजन और चौपारण थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/congress-leader-and-boxer-vijender-singh-joins-bjp/">भाजपामें शामिल हो गये कांग्रेस नेता और मुक्केबाज विजेंदर सिंह [wpse_comments_template]